गोगरी. परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही सामने आने लगी है. गोगरी व परबत्ता प्रखंड के विभिन्न विद्यालय और मतदान केंद्र में तैनात बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा कार्य में लापरवाही की गयी. लापरवाही के आरोप में एसडीओ सुनंदा कुमारी ने एक दिन का वेतन काट दिया. एसडीओ ने लापरवाह 100 बीएलओ से स्पष्टीकरण की मांग की है. एक साथ 100 बीएलओ पर की गयी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. एसडीओ कहा कि यह अभियान केवल प्रशासनिक कार्य नहीं है. बल्कि लोकतंत्र की बुनियादी प्रक्रिया है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न हो. इस कार्य की पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्धता आयोग की प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि 100 बीएलओ अब तक कार्य में शिथिलता बरत रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें