फर्श धंसने से बाल बाल बचे स्कूली बच्चे व शिक्षक

विद्यालय कक्ष के निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता पर उठने लगा सवाल

By RAJKISHORE SINGH | June 24, 2025 10:30 PM
an image

विद्यालय कक्ष के निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता पर उठने लगा सवाल बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के मध्य विद्यालय सठमा में वर्ग कक्ष के फर्श धंसने के अचानक हुए हादसे में शैक्षणिक गतिविधि के दौरान शिक्षक एवं स्कूली बच्चे बाल बाल बचे हैं. जबकि उक्त घटना से स्कूली बच्चे एवं इनके अभिभावकों में भय का माहौल है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को जब गर्मी की छुट्टी बाद विद्यालय खुला तो शिक्षक एवं स्कूली बच्चे निर्धारित समय पर उक्त विद्यालय पहुंचे. वही सोमवार की दोपहर जब विद्यालय के वर्ग कक्ष में शिक्षक बच्चे को पढ़ा रहे थे तो वर्ग कक्ष में श्यामपट्ट के समीप ही फर्श अचानक करीब दो से तीन धंस गया. वही अचानक हुए इस हादसे से उक्त वर्ग कक्ष में अफरातफरी का माहौल हो गया बच्चों के बैंच डेस्क समेत शिक्षक कुर्सी समेत धड़ाम से गिर पड़े. हालांकि उक्त हादसे में किसी शिक्षक एवं स्कूली बच्चे के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन हादसे से स्कूली बच्चे सहमे हुए हैं. वही उक्त वर्ग कक्ष के फर्श धंसने की घटना से लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं गरम है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version