प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश लगार में तैनात महिला शिक्षकों के बीच जमकर हुई हाथापाई

हाथापाई करते सभी महिला शिक्षक विद्यालय परिसर से बाहर आकर सड़क तक पहुंच गये

By VINOD RAO | March 11, 2025 10:32 PM
feature

क्लास रूम से शुरू हुई हाथापाई सड़क पर पहुंची, स्थानीय ग्रामीणाें ने शिक्षकों को हटायासूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने शिक्षकों की जमकर लगाई क्लास परबत्ता. प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश लगार में तैनात दो महिला शिक्षक अचानक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते शिक्षा का मंदिर थोड़ी देर में ही रण क्षेत्र बन गया. इस दौरान विद्यालय में अफरा तफरी की स्थिति बन गई. मालूम हो कि विद्यालय में चार महिला शिक्षिका तैनात हैं. जो मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे विद्यालय में ही आपस में उलझ गये. जो हाथापाई तक बात आ गयी. हाथापाई करते सभी महिला शिक्षक विद्यालय परिसर से बाहर आकर सड़क तक पहुंच गये. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इसी बीच ग्रामीण महिलाओं ने आगे आकर हाथापाई कर रहे महिला शिक्षकों को हटाया. तथा इसकी जानकारी 112 पुलिस टीम को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षकों की क्लास लग दी. पुलिस ने शिक्षकों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. क्या था मामला प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश लगार में 150 से अधिक बच्चे नामांकित है. विद्यालय का प्रभार रंजू शर्मा के जिम्मे है. जबकि नेहा कुमारी, सायशा खातून एवं खुशबू कुमारी तीन वर्ग शिक्षक हैं. वर्ग शिक्षकों का आरोप है कि हम सभी उपस्थिति के मुताबिक बच्चों की उपस्थिति बनाते हैं. जबकि प्रधानाध्यापक मनमाने तरीके से शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति को दर्शाते है. इसी को लेकर हमेशा तू तू मैं मै होता है. सोमवार को भी इसी बात को लेकर रंजू शर्मा हाथापाई करने लगी और बाद में इन्होंने अपने पति को भी बुला लिया इसके बाद झगड़ा और भी बढ़ गया. शिक्षिका नेहा कुमारी ने यह भी बताया कि रंजू शर्मा के द्वारा जाति सूचक गाली देकर हमेशा प्रताड़ित करती है. इससे इतर प्रधानाध्यापिका का आरोप है कि उन्होंने वर्ग शिक्षक की उपस्थिति के मुताबिक अनुपस्थिति विवरणी कार्यालय में प्रस्तुत किया और जब वेतन कटा तो सभी तिलमिला उठे. बोले पदाधिकारी विद्यालय में हो रहे शिक्षकों के बीच मारपीट की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे प्रखंड के परियोजना प्रबंधक मोहम्मद नसीम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version