बीपीएससी से चयनित टीआर थ्री अध्यापकों को मिला योगदान पत्र

स्कूल योगदान लेटर लेने के लिए अभ्यर्थियों की काफी भीड़ रही

By RAJKISHORE SINGH | May 13, 2025 10:07 PM
an image

खगड़िया.स्थानीय जे एन के टी इंटर स्कूल परिसर में बीपीएससी द्वारा चयनित टीआर थ्री विद्यालय अध्यापकों को योगदान पत्र मंगलवार को दिया गया . लंबे इंतजार के बाद योगदान पत्र मिलने पर शिक्षको को प्रसन्नता व्यक्त किया. विद्यालय अध्यापकों के बीच स्कूल पदस्थापन व योगदान पत्र बांटा गया. स्कूल परिसर में आवंटित प्रखंड के आधार पर अलग- अलग वर्ग कक्ष में अध्यापकों को लेटर वांटने की व्यवस्था की गई थी. जिससे अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. बता दें कि खगड़िया जिला अंतर्गत के स्कूल आवंटित 1306 विद्यालय अध्यापकों को लेटर के लिए बुलाया गया था. स्कूल योगदान लेटर लेने के लिए अभ्यर्थियों की काफी भीड़ रही. वहीं कई अध्यापकों के अभिभावक भी पहुंचे थे. जिससे स्कूल परिसर में भीड़ जैसी स्थिति रही. स्थापना डीपीओ निशिथ प्रणित सिंह के मॉनेटरिंग में योगदान पत्र बांटा गया. विद्यालय अध्यापकों को योगदान लेटर ,आधार कार्ड सहित औपबंधिक नियुक्ति पत्र व प्रवेशपत्र की जांच की जांच के बाद दिया जा रहा था. स्थापना डीपीओ ने बताया कि जो अध्यापक पहले दिन लेटर नहीं ले पाए वे 14 मई को जे एन के टी स्कूल परिसर से अपना लेटर प्राप्त करेंगे. कहा कि योगदान लेटर प्राप्त करने वाले अध्यापक अगामी 31 मई तक अपने आवंटित स्कूल में योगदान दे देंगे. योगदान के उपरांत इसकी रिपोर्ट एचएम स्तर से अविलंब कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे. कहा कि वैसे विद्यालय अध्यापक जो पूर्व से किसी भी सेवा में कार्यरत हैं, उनके लिए विद्यालय में योगदान पूर्व अपने पूर्ववर्ती सेवा से सक्षम प्राधिकार द्वारा स्वीकृत परित्याग पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है. संबंधित विद्यालय प्रधान उनके योगदान के पूर्व इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version