खगड़िया. चित्रगुप्त नगर स्थित इनडोर हॉल में जिला बैडमिंटन संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने की. बैठक में 24 से 28 जुलाई तक आयोजित होने वाली हंड्रेड सेकेंड बिहार राज्य अंडर 19 जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया गया. बैडमिंटन टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया. बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ एच प्रसाद ने कहा कि टूर्नामेंट में विभिन्न जिले से लगभग 150 खिलाड़ियों भाग लेने की संभावना है. मौके पर जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष संजीव प्रकाश, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव अमन सिंहा, रणधीर कुमार सिंह, पूर्व सचिव डॉ जैनेंद्र नाहर, पूर्व संयुक्त सचिव प्रेम कुमार, सदस्य रवि जायसवाल, सदानंद कुमार, खिलाड़ी मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें