गोगरी. अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी को शव वाहन मुहैया कराया गया है. शव वाहन मंगलवार की देर शाम अस्पताल पहुंची. अस्पताल के स्थापना काल से यहां कोई शव वाहन नहीं था. जिसको लेकर प्रभात खबर ने बीते 20 मई को शीर्षक अस्पताल में नहीं है. शव वाहन परिजनों का हो रहा आर्थिक दोहन को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए सीएस के पहल पर राज्य स्वास्थ्य समिति ने गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में एक शव वाहन को उपलब्ध कराया गया है. अस्पताल में शव वाहन मिलने से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रप्रकाश ने प्रभात खबर को सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद दिया है. यह अस्पताल का पहला शव वाहन है. गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में अब दो एम्बुलेंस और एक शव वाहन हो गया है. लगभग दो वर्ष होने के बाद भी नई एजेंसी द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में शव वाहन की व्यवस्था नहीं की गयी थी, जिससे अस्पताल में आने वाले किसी मरीज की मौत हो जाती तो उनके शव को घर तक पहुंचने में सबसे बड़ी परेशानी परिजनों को उठानी पड़ती थी, लेकिन अब यह परेशानी समाप्त हो गयी है. मंगलवार को नई एजेंसी द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल को आधुनिक संसाधनों से लैस एक नया शव वाहन निर्गत करा दिया गया है. शव वाहन की खास बात यह है कि इस शव वाहन में डीप फ्रीजर लगे हुए हैं. जिससे कि शव को पूरी तरह से महफूज रखा जा सकता है. लंबी दूरी लंबे समय के लिए भी शव को ले जाने के लिए अब लोगों को किसी फ्रीजर या मर्चरी की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि इस एंबुलेंस में यह सभी संसाधन मौजूद है.
संबंधित खबर
और खबरें