कोसी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई की मांग को लेकर कुलसचिव से मिले छात्र

कोसी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई की मांग को लेकर कुलसचिव से मिले छात्र

By RAJKISHORE SINGH | June 28, 2025 10:08 PM
an image

खगड़िया. स्थानीय कोसी महाविद्यालय में वर्षों से सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई नहीं हो रही थी. कॉलेज में प्राध्यापकों का अभाव है. इसके कारण छात्रों को प्राइवेट ट्यूशन लेना पड़ता है. कई ऐसे डिपाटमेंट है, जिसमें एक ही प्राध्यापक पद स्थापित हैं. शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन सुचारू रूप से नहीं हो पाती है. शिक्षकों के अभाव में छात्र भी कॉलेज जाना नहीं चाहते हैं. कॉलेज प्रशासन द्वारा 75 प्रतिशत उपस्थिति का दबाव दिया जाता है. फाॅर्म भरने के समय छात्रों को परेशान किया जाता है, लेकिन छात्रों की समस्याओं पर विश्वविद्यालय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे हैं. कोसी कॉलेज के छात्रों ने मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. कुलसचिव ने छात्रों की समस्याओं को सूना. मांगों पर विचार कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया. छात्र नीलेश कुमार, दिव्या भारती, अदिति कुमारी, पायल प्रवीण, सौम्य दीप, अंकिता कुमारी आदि ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version