कबडडी संघ के मनीष कुमार सिंह और शुभम कुमार ने दी शुभकामना खगड़िया. बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में जिला कबड्डी संघ के 12 सदस्यीय बालक टीम छपरा के लिए रवाना हुई. छपरा जिला कबड्डी संघ की मेजबानी में चल रहे 22-23 जून तक छपरा के संत जोसेफ अकादमी सारण में बिहार राज्य अंडर-18 बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. खगड़िया जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 12 सदस्यीय खिलाड़ी भाग लेने छपरा के लिए रवाना हुई. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत मुंगेर प्रमंडल जोनल में आयोजित किया गया. जिसमें खगड़िया के बालक और बालिका टीम उपविजेता रही. और प्रत्येक जोन से विजेता और उपविजेता स्टेट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया. संघ के कोषाध्यक्ष आर्किटेक्ट शुभम कुमार ने भी अग्रिम जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खगड़िया जिला टीम में क्रिया के सभी क्लबों के प्रतिभावान बच्चों को शामिल किया गया. इस प्रतियोगिता के आधार पर बिहार टीम में बेस्ट खिलाड़ियों का चयन कर बालक टीम का गठन किया जाएगा. जो हरिद्वार में जुलाई तक होने वाली प्रथम राष्ट्रीय अंडर-18 कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. संयुक्त सचिव प्रकाश कुमार ने बताया कि खगड़िया के माधव कुमार,सनी कुमार, ललन कुमार,अमलेश कुमार, आशीष कुमार, रवि कुमार, प्रिंस कुमार, साजन कुमार, अंकित कुमार ,दीपक कुमार छपरा के लिये रवाना हुए हैं. मौके पर खगड़िया जिला के सीनियर कबड्डी खिलाड़ी आदित्य कुमार,गुलशन कुमार, सत्यम कुमार ,हर्ष कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें