परबत्ता. भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत खजरैठा गांव स्थित निर्माणाधीन पोखर के समीप ट्रैक्टर पलट गया. जिससे ट्रैक्टर के नीचे आने से खजरैठा निवासी दीपक चौधरी के पुत्र आयुष कुमार एवं माधव कुमार के पुत्र आयुष गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को परबत्ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां बेहतर इलाज के लिए माधव कुमार के पुत्र आयुष को रेफर किया गया था. लेकिन 14 वर्षीय आयुष की भागलपुर के मायागंज अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक आयुष के घर में घटना के बाद से ही कोहराम मच गया. थाना अध्यक्ष रोशन प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया. मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें