पसराहा. थाना क्षेत्र के पसराहा पंचायत के वार्ड नंबर 3 मुनि टोला सामुदायिक भवन में 10 दिवसीय मछली पालन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षक डीएसटी (भारत सरकार) गोपाल कुमार गौतम ने बताया कि मछली प्रशिक्षण यूनियन बैंक आरसेटी खगड़िया के सौजन्य से ऑफ कैंपस बैच का शुभारंभ गुरुवार से किया गया. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना एवं मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना में लोगों को भाग लेने तथा ऋण एवं अनुदान की लाभ लेने की विस्तार से जानकारी दी गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला एवं पुरुष दोनों ही वर्गों के लोग भाग ले रहे. प्रशिक्षण में मछली पालन का तरीका, मछली के अच्छी किस्म की पहचान, मछली का भोजन, रखरखाव, मार्केटिंग, तालाब के बारे में बताया गया. मौके पर आरसेटी खगड़िया के निदेशक प्रकाश कुमार, कार्यक्रम संचालक मुकेश कुमार, कार्यालय सहायक पिंकू कुमार, अम्रेश कुमार प्रशिक्षु धीरज कुमार निवास कुमार, संतोष कुमार, रधुवीर कुमार, अनुपम भारती, सोनी कुमारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें