बाबा फुलेश्वर नाथ में 10 हजार भक्तों ने किया जलाभिषेक
फुलवडिया डीह स्थित फुलेश्वर नाथ मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी को करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया
By RAJKISHORE SINGH | July 21, 2025 10:53 PM
बेलदौर.
प्रखंड के फुलवडिया डीह स्थित फुलेश्वर नाथ मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी को करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. रविवार को श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना कर हर-हर महादेव के जयघोष के साथ जलभराई को लेकर अगुवानी गंगा घाट की ओर रवाना हो गए. जबकी मंदिर में तीन बजे सुबह से जलाभिषेक को लेकर डाक बम के साथ कांवरिया की भीड़ जुटने लगी थी. जगह-जगह सेवा शिविर में शरबत, गर्म-पानी, नींबू शर्बत के अलावा अन्य सामान देकर राहत देने में जुटा रहा. डीजे की धून पर नाचते गाते श्रद्धालु हर-हर महादेव बाबा भोले की जयघोष के साथ आगे बढ़ते जा रहे थे. वहीं डाक बमो के सुरक्षा को लेकर परबत्ता थाना से लेकर गोगरी थाना महेशखूंट थाना चौथम थाना एवं बेलदौर थाना के पुलिस पदाधिकारी मुस्तैदी से तैनात दिखे. वही गोगरी में ग्रामीणों के सहयोग से शिव जागरण का आयोजन किया गया था. लेकिन पूरे रास्ते में शिव धुन पर डाक कांवरियां थिड़कते हुए 65 किलोमीटर सफर करके बेलदौर पहुंचकर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के ज्योतिलिंग पर जलाभिषेक किया, जलाभिषेक करने के बाद मंदिर के पुजारी एवं ग्रामीणों के सहयोग से महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि डाक कांवरिया को लेकर बेलदौर थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी पथ पर पुलिस पदाधिकारी के साथ डाक सेवा समिति सेवा में जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .