गिरफ्तार आरोपित को स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलाया जायेगा सजा : डीएसपी

छिनतई के दौरान हुई मौत मामले में 35 दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

By RAJKISHORE SINGH | June 8, 2025 10:55 PM
feature

– सफलता: महिला के कान की बाली छिनतई के दौरान हुई मौत मामले में पुलिस ने सुलझाया गुत्थी

बेलदौर. थाना क्षेत्र के एनएच 107 बेला नोवाद गांव के समीप छिनतई के दौरान हुई महिला की मौत मामले में पुलिस ने 35 दिनों बाद गुत्थी सुलझा ली. साथ ही घटना में शामिल आरोपित को गिरफ्तार कर उपयोग किए गए बाइक को बरामद कर लिया. रविवार को बेलदौर थाना परिसर में गोगरी डीएसपी त्रिलोक कुमार मिश्र ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते शनिवार की देर शाम छिनतई घटना में संलिप्त बेला नोवाद गांव निवासी सुदीन यादव के 21 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार को घर से गिरफ्तार किया गया है. साथ छिनतई में उपयोग किए बाइक को भी बरामद कर लिया गया. लेकिन, अब भी एक आरोपित पुलिस गिरफ्त से फरार है. डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित ने स्वीकार किया कि बलैठा पंचायत के डुमरी गांव निवासी नरेश साह की पत्नी बेबी देवी के कान से सोने की बाली छिनतई में शामिल थे, लेकिन सोने की बाली सहयोगी मधेपुरा जिले के चौसा गांव निवासी विक्रम कुमार के पास है. झपटमार विक्रम मनीष गैरेज संचालक के भाई का साला बताया जा रहा है. डीएसपी ने बताया कि अतिशीघ्र फरार आरोपित विक्रम कुमार की गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपित को सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुट गयी है. छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.

घटना के बाद बैंगलोर फरार हो गया था झपटमार

क्या है मामला

डीएसपी ने बताया कि बीते 3 मई की शाम बलैठा पंचायत के डूमरी गांव निवासी नरेश साह पत्नी बेबी देवी को सहरसा में इलाज करवाकर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान एनएच 107 बेला नोवाद गांव के समीप बाइक पंक्चर हो गया. मनीष मोटरसाइकिल गैरेज में पंक्चर बनाने लगा. बाइक का पंक्चर बना कर दंपति घर जाने लगा. इसी बीच अचानक काले रंग की पल्सर बाइक से झपटमार बेला नोवाद पुलिया समीप सुनसान स्थल पर महिला बेबी देवी के कान की सोने की बाली झपटकर फरार हो गया. बाइक सवार बेबी देवी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. पति व अन्य लोगों की सहयोग से जख्मी बेबी देवी को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने बेबी देवी को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के परिजन के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध कांड संख्या 138/25 दर्ज कर लिया.

इंस्टाग्राम व फेसबुक पर स्टंट दिखाते आरोपित की फोटो से मृतका के पति ने किया पहचान

रैकी कर महिला के कान की बाली झपटा

बताया जाता है कि स्टंटबाज झपटमार छोटू व विक्रम ने महिला को सहरसा जिले से ही रैकी कर रहा था. झपटमार सुनसान जगह की तलाश में था. लेकिन,इसी दौरान नरेश साह की बाइक पंक्चर हो गया. पंक्चर भी झपटमार विक्रम के चचेरा जीजा के यहां बनाया. तब से छोटू व विक्रम मौके की तलाश में था. जैसे ही बाइक का पंक्चर बना, दोनों झपटमार सक्रिय हो गया. सुनसान जगह पाकर झपटमार विक्रम व छोटू ने बाइक सवार बेबी देवी के कान में पहने सोने की बाली खींच लिया. खींचने कारण बाइक सवार दंपत्ती गिर गया. जिसके कारण बाइक सवार बेबी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. बताया जाता है कि झपटमार छोटू बाइक चला रहा था. विक्रम महिला के कान की बाली खींचा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version