खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र का मुख्य सड़क स्टेशन रोड का निर्माण कार्य गुरुवार को नगर सभापति अर्चना कुमारी ने शुभारंभ किया. सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से पहले विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया गया. सड़क निर्माण कार्य शुरू किये जाने से शहर के लोगों में प्रसन्नता व्यक्त की. लोगों ने बताया कि लंबे समय से जर्जर व बदहाल सड़क की समस्या का समाधान होने की उम्मीद बढ़ी है. लोगों ने कहा कि वर्षों से वे लोग स्टेशन रोड की जर्जर सड़क पर चल रहे हैं. सड़क व गड्ढा में अंतर नहीं है. नगरवासी सहित जिलेवासियों के लिए यह कार्य का शुरू होने से खुशी है. बताया जाता है कि करीब 9.5 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. मालूम हो कि लगभग एक दशक से स्टेशन रोड जर्जर है. स्टेशन रोड निर्माण में कई पेंच फसा हुआ था.
राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड व रेलवे क्रॉसिंग तक पथ का होगा निर्माण
बताया जाता है कि राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड से आगे रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क का निर्माण किया जायेगा. सड़क की लंबाई 1.50 किलोमीटर होगा. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक जर्जर सड़क निर्माण कार्य के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का आभारी हूं. जिन्होंने नगर के लोगों की समस्याओं को समझा.
सड़क निर्माण से खगड़िया की बदलेगी सूरत: मनीष
कार्य का शुभारंभ के दौरान शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि स्टेशन रोड खगड़िया की लाइफ लाइन है. वर्षों से इस मार्ग की स्थिति खराब थी, जिससे आमजन को परेशानी होती थी. यह सड़क उच्च गुणवत्ता वाली बनेगी और आने वाले वर्षों तक लोगों को सुविधा प्रदान करेगी. स्टेशन रोड का निर्माण होने से सिर्फ आवागमन आसान नहीं होगा. बल्कि व्यापार और स्थानीय बाजार को भी नई गति मिलेगा. मौके पर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा, उप सभापति प्रतिनिधि मो. शहाबुद्दीन, यातायात थाना की एसआई नीतू कुमारी, वार्ड पार्षद गुलशन कुमार, शाहिद आलम, आर्किटेक्ट शुभम कुमार, भाजपा नेता रवि सिंह राजपूत, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नौशाद आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है