बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष ने निर्माणाधीन अगुवानी -सुल्तानगंज पुल का किया निरीक्षण
अब नये डिजाइन पर बनाया जा रहा अगुवानी घाट-सुल्तानंगज पुल
सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल का निर्माण नये डिजाइन के साथ किया जा रहा है. बताया जाता है कि 1710 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल को अगले 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी. पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से, विशेष रूप से पिलर नंबर नौ के पास अब कम्पोजिट स्टील बीम और कंक्रीट डेक केबल स्टे तकनीक से बनाये जा रहे हैं. पहले चरण में एप्रोच रोड का निर्माण किया जायेग, ताकि यातायात जल्द शुरू हो सके. आइआइटी रुड़की की तकनीकी सलाह के आधार पर नींव में सुधार और सुपर-स्ट्रक्चर का निर्माण नये डिजाइन के अनुसार हो रहा है. यह डिजाइन तीसरे पक्ष के ऑडिट से जांचा जा रहा है, ताकि सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके.
पुल निर्माण कार्य की हर 15 दिनों में अधिकारी करेंगे समीक्षा
खगड़िया से भागलपुर की घट जायेगी दूरी
यह पुल भागलपुर के सुल्तानगंज को खगड़िया के अगुवानी से जोड़ेगा, जिससे दोनों जिले के बीच की 90 किमी की दूरी घटकर मात्र 30 किमी रह जायेगी. यह उत्तर बिहार को झारखंड और बंगाल से जोड़ने में भी अहम होगा. हालांकि बार-बार हादसों ने निर्माण गुणवत्ता और भ्रष्टाचार के आरोपों को हवा दे दी है, जिसे दूर करने के लिए अब कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. सुल्तानगंज- अगुवानी गंगा पुल निर्माण की नयी डेडलाइन 31 मार्च 2026 निर्धारित की गयी है. पहले मार्च 2025 तक इस पुल को बनकर तैयार किया जाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है