किसान हत्याकांड- शातिर मनोज ने किसान को मारी थी गोली

शातिर मनोज ने किसान को मारी थी गोली

By RAJKISHORE SINGH | May 22, 2025 10:12 PM
an image

किसान की हत्या करने में आधे दर्जन बदमाश थे शामिल

खगड़िया. अंतरजिला शातिर मनोज सदा ने कमर से थ्रिनट निकालकर पशुपालक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. किसान की हत्या में आधे दर्जन बदमाश शामिल था. मृतक किसान परशुराम कुमार उर्फ त्रिवल कुमार के पिता महेश्वर यादव ने अलौली थाने में आवेदन देकर शातिर मनोज सहित आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक त्रिवल के पिता ने थाने में आवेदन देकर कहा कि उनका कलवारा में खेत व डेरा है. वहां पुत्र परशुराम कुमार उर्फ त्रिवल कुमार रहता था. बीते 20 मई 2025 की शाम 5 बजे परशुराम कुमार उर्फ त्रिवल डेरा के नजदीक के गांव पिपरपांती स्थित मनोज सदा पिता लालो सदा के घर पर गया. मनोज सदा को बोला कि मुझे ट्रैक्टर किराये पर दीजिए. खेत से मकई डेरा पर ले जायेंगे. मनोज ने कहा कि अभी व्यस्त हैं. दो घंटे बाद वह अपने आदमी को भेजकर डेरा पर से बुलवाया. समय करीब शाम 6:30 बजे मनोज सदा ने भीम सदा पिता स्व बहादुर सदा साकिन पीपरपांती, सुरेन्द्र सदा पिता स्व श्रवण सदा, दिलीप सदा पिता जगनारायण सदा साकिन सहरसा, पृथ्वी सदा, वंशी सदा साकिन सोनवर्षा, थाना सिमरी बख्तियारपुर बोला कि मनोज सदा गाड़ी के लिए बुला रहा है. परशुराम कुमार इन चारों लोगों के साथ मनोज सदा के घर पर गया.

किसान त्रिवल से 10 लाख रुपये की मांगी रंगदारी

शातिर मनोज सदा ने घर पहुंचे किसान परशुराम उर्फ त्रिवल से दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की. परशुराम ने बोला कि 10 लाख का मकई भी नहीं है. इतना रुपये कहां से देगें. मनोज सदा ने आदेश दिया कि इसे पिटो. आदेश मिलते ही उपरोक्त चार लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. मनोज सदा अपने कमर से थिनट निकालकर एक गोली पंजरा के बाएं भाग में मार दिया, जिससे खून बहने लगा. वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद मनोज सदा अपने ड्राइवर श्याम सदा पिता प्रमोद सदा साकिन कलवारा थाना मोरकाही को कहा कि इस पर ट्रैक्टर चढ़ा दो. तब उसका ड्राइवर ने मोटर साइकिल पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. उसके बाद वहां पिपरपांती पिकेट पर तैनात जवान पहुंचे. तो सभी बदमाश भागने लगा.

हत्या करना मनोज सदा का है मुख्य पेशा

मृतक के पिता ने थाना में आवेदन देकर कहा कि 21 मई की सुबह परशुराम उर्फ त्रिवल कुमार की मौत हो गयी थी. पुत्र के इलाज में रहने के कारण विलंब से आवेदन दे रहे हैं. महेश्वर यादव ने कहा कि मनोज सदा का मुख्य पेशा हत्या करना. जिसके कारण सपरिवार काफी दहशत में है. उल्लेखनीय है कि मनोज सदा खगड़िया ही नहीं सहरसा जिले के कई थाने में प्राथमिकी दर्ज है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

अलौली थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर कांड संख्या 215/25 दर्ज किया गया है. आधे दर्जन नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही हत्या में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version