शारीरिक दक्षता परीक्षा: प्रतिभागियों के प्राप्तांक को वेबसाइट पर किया जायेगा अपलोड
दक्षता परीक्षा के लिए कुल 1400 अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था.
By RAJKISHORE SINGH | May 26, 2025 10:06 PM
खगड़िया.गृहरक्षकों कि शारीरिक दक्षता की जाँच परीक्षा सोमवार को हुई. जेएनकेटी मैदान में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा का जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने जायजा लिया. जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कौशिकी ने बताया कि दक्षता परीक्षा के लिए कुल 1400 अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था. जिनमें से 1036 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. परीक्षा के प्रथम चरण में आयोजित 1600 मीटर दौड़ में 387 अभ्यर्थी सफल हुए. सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई एवं सीना की माप की गई, जिसमें से 28 अभ्यर्थी निर्धारित शारीरिक मापदंडों (ऊंचाई अथवा सीना) को पूरा नहीं कर पाने के कारण असफल घोषित किए गए. शेष 359 अभ्यर्थियों ने ऊँची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक की परीक्षा में सफल होकर मेधा सूची के लिए योग्य घोषित किये गये. इन अभ्यर्थियों का आगामी चरण में चिकित्सकीय परीक्षण (मेडिकल टेस्ट) कराया जाएगा. जिसमें अनफिट पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को मेधा सूची में सम्मिलित नहीं किया जाएगा.
प्रतिभागियों के प्राप्तांक को वेबसाइट पर किया जायेगा अपलोड
जिलाधिकारी ने जेएनकेटी मैदान में चल रहे जांच परीक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की . परीक्षा के निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दिन शारीरिक दक्षता परीक्षा के उपरांत प्रतिभागियों के प्राप्तांक को एनआईसी के माध्यम से जिले के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करें. उन्होनें कहा कि सभी अभ्यर्थी नियमित रूप से वेबसाइट पर अपने प्राप्तांकों की जांच करें. यदि किसी प्रकार की त्रुटियां आपत्ति हो, तो वे जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, खगड़िया के कार्यालय में लिखित आवेदन के माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.जनसम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि पूरी चयन प्रक्रिया तकनीकी (डिजिटल) प्रणाली पर आधारित है. जिसमें किसी भी प्रकार के मानवीय हस्तक्षेप की कोई संभावना नहीं है.
पैसे के लेन-देन की शिकायत मिलेगी तो होगी कठोर कार्रवाई
अभ्यर्थी व उनके अभिभाव किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न आएं. इस प्रक्रिया में पैसे के लेन-देन से पूरी तरह बचें. जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि किसी व्यक्ति के विरुद्ध नामांकन प्रक्रिया में पैसे के लेन-देन या अनावश्यक हस्तक्षेप की शिकायत मिलती है, तो उस पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन गृह रक्षकों की बहाली प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .