बेलदौर के एक दर्जन युवकों ने रक्तदान कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लिए संकल्प को किया पूरा

रक्तदान कर स्वयं के बेहतर स्वास्थ्य के साथ साथ दूसरे के जीवन बचाने का नायक बनने की सूची में शामिल हो गए.

By RAJKISHORE SINGH | June 22, 2025 9:12 PM
an image

बेलदौर. रक्तदान महादान एवं स्वयं के स्वास्थ्य के लिए वरदान की मुहिम में जुटे समाजसेवी सह शिक्षाविद मनोज कुमार का प्रयास रंग लाने लगा है. इनके जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर आरएसएस के बेलदौर खंडवाह सन्नी कुमार ने रक्तदान से स्वयं को होने वाले फायदे एवं दूसरों को जीवन दान देने के महत्ता से लोगों को अवगत कराना शुरू किया तो रक्तदाताओं का कारवां बढ़ता चला गया. बीते शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बेलदौर के गांधी इंटर विद्यालय के खेल में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक युवाओं ने रक्तदान करने का संकल्प लिया एवं रविवार को समाजसेवी मनोज कुमार के निगरानी में रक्तदान कर स्वयं के बेहतर स्वास्थ्य के साथ साथ दूसरे के जीवन बचाने का नायक बनने की सूची में शामिल हो गए. उक्त संस्थान द्वारा इन रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर मानवता के लिए किए गए इस काम को लेकर सराहना की. वही रक्तदाताओं में बेलदौर के सन्नी कुमार,श्रवण भगत,दिलीप भगत, नवल किशोर भगत , राजीव भगत, मनमोहन कुमार, पंकज शर्मा, ऋषिदेव आर्य, नीलकमल कुमार,अशोक यादव,बिकास कुमार, एवं नीरज कुमार का नाम शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version