खगड़िया. शहर में सरस्वती पूजा के बेहतर आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पूजा कमेटी को पुरस्कृत किया गया1 अच्छे आयोजन को लेकर नवयुवक रॉक संघ सरस्वती पूजा कमेटी को प्रथम पुरस्कार दिया गया़ जबकि बड़ी सरस्वती स्थान को द्वितीय पुरस्कार तथा बड़ी काली स्थान को तृतीय पुरस्कार दिया गया. थानाध्यक्ष ने नवयुवक रॉक संघ सरस्वती पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रिंस राजपूत को शील्ड देकर सम्मानित किया. मौके पर तुषार गुप्ता, रिषी राज, सौरभ पांडेय, राजवीर पोद्दार, चंद्रकांत तुल्स्यान, मधुकर खंडेलिया आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें