तीन दिवसीय यूथ लीडर बूट कैंप प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

तीन दिवसीय यूथ लीडर बूट कैंप प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

By RAJKISHORE SINGH | July 19, 2025 10:49 PM
an image

खगड़िया. सदर प्रखंड स्थित डायट रामगंज में शनिवार को तीन दिवसीय यूथ लीडर बूट कैंप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन उपविकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, सेवानिवृत्त आइपीएस सह प्रशिक्षक नरपत सिंह, सेवानिवृत्त जिला सह सत्र न्यायाधीश राजस्थान पूरनमल, प्रशिक्षक पवन कुमार, जिला युवा अधिकारी शुभम ने किया. डीडीसी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. युवाओं में नेतृत्व व कौशल का विकास करने के पश्चात ही विकसित भारत भारत बना सकते हैं. कहा कि विकास कार्य समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने में युवाओं की भूमिका अहम होगी. कार्यक्रम में डाइट के व्याख्याता डॉ औरंगजेब, व्याख्याता तेज नारायण कुमार, प्रशिक्षक पवन कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कहा कि कार्यक्रम में तीन दितों तक 40 युवाओं को योग, नेतृत्व विकास, कौशल संचार, वित्तीय समावेशन, आर्टिफिशियल बुद्धिमता, कैरियर मेंटरशिप, गवर्नेंस आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. कार्यक्रम का मंच संचालन पर्यवेक्षक राजीव नन्दन कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन इंद्रदेव कुमार द्वारा किया गया. मौके पर कार्यालय सहायक नीरज कुमार, राहुल कुमार, बालेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version