कई पंचायतों का मुख्यालय से संपर्क कटा गोगरी. गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ की समस्या बढ़ती जा रही है. प्रखंड का लगभग आधा दर्जन पंचायत बाढ़ के पानी से घिर चुका है. हालांकि लगातार प्रभावित लोगों के ऊंचे और चिन्हित बाढ़ राहत शिविर में आने का दबाव बनाया जा रहा है. इधर बन्नी, बौरना, गोगरी, शारदा नगर, रामपुर, इटहरी आदि में बांध पर पिछले दो दिनों के भीतर दो सौ से अधिक बाढ़ प्रभावित लोग पहुंच गये हैं. इधर बाढ़ प्रभावित पंचायत ग्रामीण सभी सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ाने के कारण आवागमन बाधित हो चुका है. कई गांवों में आवागमन का साधन अब नाव ही रह गयी है. शिक्षा विभाग द्वारा वैसे विद्यालयों को बंद कर दिया गया है, जिसमें बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है या बाढ़ के पानी से घिर चुका है, जबकि कुछ विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों में टैग कर दिया गया है. वही गोगरी और परबत्ता कई गांव में बाढ़ के पानी चढ़ाने के कारण दर्जन भर गांवों का सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट चुका है. वहीं खड़ी फसलों में भी बाढ़ के पानी प्रवेश करने के कारण लगभग फसल बर्बाद होने कगार पर है.
संबंधित खबर
और खबरें