पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभाव को कम करता है पेड़ : डॉ रोशन रवि

शहरीकरण की प्रक्रिया लगातार बढ़ती जा रही है,

By RAJKISHORE SINGH | July 6, 2025 9:55 PM
feature

गोगरी. केडीएस कॉलेज गोगरी में ‘वन महोत्सव सप्ताह’ के अवसर पर एनएसएस के बैनर तले महाविद्यालय परिसर में जैसे कई फलीदार और छायादार पौधे लगाए गए. प्राचार्य प्रोफेसर डॉ दिवाकर प्रसाद ने आम का पौधा लगाकर पौधारोपण का कार्य प्रारंभ किया. विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग सह एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रोशन रवि के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में कई फलीदार और छायादार पौधे लगाए गए. प्राचार्य प्रोफेसर डॉ दिवाकर प्रसाद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज शहरीकरण की प्रक्रिया लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके कारण पेड़ों की कटाई भी अनवरत हो रही है. इसीलिए यह आवश्यक हो गया है कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. डॉ रोशन रवि ने कहा कि औद्योगिक युग में पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनती जा रही है इसलिए पर्यावरण को संतुलित करने के लिए और पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए पौधारोपण जरूरी है. वन महोत्सव सप्ताह प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है, जिसका मूल उद्देश्य होता है खाली परिसर में पौधारोपण करना तथा पर्यावरण को संरक्षित करना. उन्होंने कहा कि पौधारोपण व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी भी है और सामाजिक दायित्व भी है क्योंकि एक पेड़ कई बीमारियों की प्राकृतिक दवा है. विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग ब्रज बिनोद गौतम ने कहा कि वर्तमान स्थिति में पर्यावरण प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याओं को कम करने में पेड़ की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज कुमार ने कहा कि हमारे समाज में पौधारोपण पुण्य का कार्य माना जाता है. अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिल ठाकुर ने कहा कि पौधारोपण का सामाजिक महत्व तो है ही साथ-साथ इसका धार्मिक महत्व भी है. इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष दर्शनशास्त्र विभाग डॉ वर्षा किरण, इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ किरण कुमारी इत्यादि मौजूद रहे. इसके साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी बबलू कुमार, पवन कुमार तथा महाविद्यालय के छात्र संजीत कुमार मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version