Khagaria News: खगड़िया में जिंदा जल गए दो बालक, परिजनों की चीत्कार से दहला इलाका
Khagaria News: बिहार के खगड़िया जिला के के गांव में लगी आग ने दो बच्चों की जान ले ली. दोनों लड़का 6 साल और 3 साल का था.
By Paritosh Shahi | March 30, 2025 2:28 PM
Khagaria News: खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पुरानी बंगलिया गांव में रविवार की दोपहर आग लग गई. आग में झुलसने से दो बालक की मौत हो गई.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरानी बंगलिया गांव निवासी संजय सिंह की पत्नी घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान चूल्हा की चिंगारी फैलने लगी. इससे घर में सो रहे बंगलिया निवासी संजय सिंह का दो पुत्र झुलस गए और दोनो की मौत हो गई.
पिता भी झुलस गए
पुत्र को बचाने गए पिता संजय सिंह भी झुलस गए. जख्मी संजय सिंह को दो पुत्र और चार पुत्री है. जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
आगलगी की घटना में तीन घर जल कर राख हो गया. जख्मी संजय सिंह ने बताया कि 6 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और तीन वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार की झुलसने से मौत हो गई. सूरज ,सन्नी चार बेटियों के बाद हुआ था. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.
यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .