बेलदौर. सहरसा पुलिस ने शराब धंधेबाज समेत बेलदौर बाजार के शराब तस्कर में संलिप्त एक आरोपित को 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना पर सहरसा जिले के महुआ पीकेट पुलिस ने बेलदौर नगर पंचायत निवासी लत्तर शर्मा के पुत्र ऋषि कुमार एवं सहरसा जिले के संथाली मौहल्ला निवासी बिजल कुमार को 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ऋषि कुमार सहरसा जिले के संथाली मोहल्ले से देसी शराब लाने के लिए गया था. वही गुप्त सूचना के आधार पर महुआ पुलिस पिकेट पदाधिकारी ने उसे करीब 30 लीटर देसी शराब के साथ-साथ मोटरसाइकिल समेत शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें