चौथम. पिछले दिनों चौथम ब्लॉक परिसर और चौथम दुर्गा स्थान प्रांगण से चार बाइक की चोरी कर ली गयी थी. उक्त मामले में चौथम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की चारों बाइक के साथ दो चोर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर की पहचान चौथम निवासी शैलेन्द्र राय के पुत्र बॉबी कुमार एवं करुआ निवासी राजेश साह का पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गयी. मालूम हो कि बीते 28 मई को किसान सलाहकार अमरकांत की बाइक ब्लॉक परिसर से चोरी कर ली गयी थी. वहीं बीते शनिवार को भी ब्लॉक परिसर से एक ब्लॉक कर्मी की बाइक की चोरी कर ली गयी. इसी बीच चोर बॉबी कुमार किसान सलाहकार की बाइक को मात्र एक हजार रुपये में पिपरा के एक दुकान में बेच रहा था. जिसके बाद वहां के दुकानदारों ने उसे पकड़कर इसकी सूचना चौथम पुलिस को दी. चौथम पुलिस पिपरा पहुंचकर चोर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद चोर की निशानदेही पर चोरी की सभी चार बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दो चोर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. चोरी की चार बाइक को जब्त कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें