Home बिहार खगड़िया जीरो से 18 वर्ष तक के दिव्यांगों का बनाया जायेगा यूडी आईडी कार्ड

जीरो से 18 वर्ष तक के दिव्यांगों का बनाया जायेगा यूडी आईडी कार्ड

0
जीरो से 18 वर्ष तक के दिव्यांगों का बनाया जायेगा यूडी आईडी कार्ड

एपीडब्ल्यूडी दिव्यांग संघ की बैठक आयोजित गोगरी. एपीडब्ल्यूडी दिव्यांग संघ की बैठक गोगरी रजिस्ट्री मोड़ स्थित दुर्गा स्थान के प्रांगण में की गया. जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश संयुक्त सचिव पवन कुमार पासवान ने की. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जीरो वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के दिव्यांग जनों का युद्ध स्तर पर यूडी आईडी कार्ड निर्माण को लेकर एक मुहीम चलाया जा रहा है. जिसमें 15 मई के बीच विभिन्न प्रखंडों से होते हुए 12 एवं 13 मई को गोगरी प्रखंड के ट्राइसम भवन में शिविर लगाकर यूडीआईडी कार्ड बनाया जायेगा. संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार पासवान एवं जिला सचिव दिलीप पासवान ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रखंड के एक भी दिव्यांग बच्चे दिव्यांगता प्रमाण पत्र से वंचित न होने पायें. इसके लिए सभी प्रखंड के अध्यक्ष को कहा कि प्रत्येक पंचायत का भ्रमण कर उन्हें जानकारी दें. उक्त समय में इस लाभकारी योजनाओं में सहयोग प्रदान करें. साथ ही समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी, वार्ड प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, मुखिया, सरपंच सहित लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के दिव्यांगजनों को अवगत कराने का प्रयास करें. ताकि समस्त दिव्यांगजन इस लाभकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. मौके पर अच्छे लाल साह, कुंदन कुमार, अंशाद आलम, सुधाकर कुमार, मदन कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version