Home झारखण्ड साहिबगंज साहिबगंज में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में विद्यार्थी परिषद ने निभायी अहम भूमिका

साहिबगंज में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में विद्यार्थी परिषद ने निभायी अहम भूमिका

0
साहिबगंज में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में विद्यार्थी परिषद ने निभायी अहम भूमिका

साहिबगंज. साहिबगंज नगर में आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा को लेकर आयोजित सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह, अनुशासन और सेवा भाव के साथ अपनी भूमिका निभायी. अभाविप झारखंड की प्रदेश सह मंत्री सुनिधि कुमारी स्वयं उपस्थित रहीं. प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक इंद्रजीत साह ने मॉक ड्रिल के बाद कहा कि आज अभाविप ने यह स्पष्ट कर दिया कि हम केवल छात्र आंदोलनों तक सीमित नहीं हैं. हमारी भूमिका समाज निर्माण में भी उतनी ही अहम है. संकट की घड़ी हो या प्रशिक्षण का समय, विद्यार्थी परिषद हर स्थान पर मजबूती से खड़ी मिलती है. साहिबगंज नगर इकाई का कार्य अत्यंत प्रशंसनीय रहा. जिला संयोजक संजय दत्ता ने भी कहा कि विद्यार्थी परिषद आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण एवं शिक्षा जैसे कई क्षेत्रों में समय-समय पर अपना योगदान देती आयी है और आज का आयोजन उसी भावना को साकार करता है. कार्यक्रम के दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने नागरिकों को मॉक ड्रिल की जानकारी दी. व्यवस्था बनाए रखने में सहायता की और राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग किया. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन गुप्ता, नगर सह मंत्री निखिल कुमार, कॉलेज मंत्री नायशा भारती, निकिता, रिया, राजा, अंकुश, कुंदन, अमन, लैला, पूजा, खुशी, ज्योति, क्रिश, आयुष आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version