मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग लेकर बनाया गया विकास जनसंघर्ष मोर्चा

थाना क्षेत्र के निजी भवन में विकास जनसंघर्ष मोर्चा की रविवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक का नेतृत्व भाजपा प्रदेश के सह संयोजक सुजीत राणा ने किया.

By RAJKISHORE SINGH | July 27, 2025 9:44 PM
an image

महेशखूंट. थाना क्षेत्र के निजी भवन में विकास जनसंघर्ष मोर्चा की रविवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक का नेतृत्व भाजपा प्रदेश के सह संयोजक सुजीत राणा ने किया. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष चन्दन कश्यप ने की. बैठक में एनएच 31 के समीप मेडिकल कॉलेज का निर्माण सहित लंबित पांच सूत्री मांगों पर विचार-विमर्श किया गया. जनसंघर्ष विकास के मुद्दे को लेकर गांव गांव, गली-गली नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया गया. इसमें बिहार सरकार और जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया. वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन मांगों को गंभीरतापूर्वक विचार नही किया तो सड़क से लेकर रेलमार्ग को जाम कर आत्मदाह करेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी बिहार सरकार और जिला प्रशासन की होगी. वहीं विकास जनसंघर्ष मोर्चा के कमेटी का गठन किया गया. मौके पर संयोजक सुजीत राणा,अध्यक्ष चन्दन कश्यप, महासचिव नवलकिशोर सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. कुन्दन सिह, सह कोषाध्यक्ष शंभू चौरसिया, उपाध्यक्ष राकेश यादव, राजेंद्र मंडल, ललित मिश्र, पंकज यादव, अमरेन्द्र कुमार मिश्र, सचिव गौतम मंडल, नवनीत निशात, उदय राम, संजय यादव, धनपति राम,प्रवक्ता कन्हैया सिंह कुन्दन स्वामी,मिडिया प्रभारी अभय कुमार राजा को पदाधिकारी नियुक्त किया गया. इस अवसर पर विवेकानंद सिंह, मनोहर केशरी,अजय शर्मा, मिथिलेश यादव, गोपाल सिंह, प्रमोद चौरसिया, पतिदेव दास, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version