अस्पतालों में बढ़ने लगे वायरल बुखार, दस्त, मलेरिया के मरीज
अस्पताल में जल-जमाव से बीमारी की बनी रहती है संभावना
By RAJKISHORE SINGH | June 29, 2025 10:23 PM
खगड़िया. मौसम के बदलते मिजाज व उतार चढ़ाव के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. कभी धूप, कभी छांव तो कभी बारिश से लोग बीमार हो रहे हैं. रविवार को पूरे दिन बादल की आंख मिचौली जारी था. उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली. बीते शनिवार को सदर अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अस्पताल में रोजाना 400 से 700 मरीज इलाज लिए ओपीडी पहुंच रहे हैं. सरकारी अस्पताल के अलावे निजी अस्पताल में मरीजों की भीड़ है. सदर अस्पताल के दवा काउंटर, पर्ची काउंटर, चिकित्सक कक्ष में मरीजों की भीड़ लगी रहती है. खासकर, महिलाएं व बच्चे मरीज की भीड़ देखी गयी. सदर अस्पताल के चिकित्सकों की माने तो मौसम के उतार चढ़ाव से लोग बीमार हो रहे हैं. बताया कि बरसात और तेज धूप में सर्दी, खासी, उलटी, वायरल बुखार, दस्त, मलेरिया, टायफाइड, खाज, खुजली आदि रोग फैलने लगते हैं. बारिश की पानी, धूप व गंदगी से बचने की जरूरत है. बताया कि बरसात के दिनों में पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है. इस कारण खान-पान पर ध्यान रखना विशेष जरूरी है. इस मौसम में हल्का व शीघ्र पचने वाला आहार लेना चाहिए.
बदलते मौसम में खान पान का रखे ध्यान, मूंग दाल का करें सेवन
रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस मापा गया. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से अगले दो दिनों तक दिन के तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है. इससे लोगों को तेज धूप व गर्मी से परेशान नहीं होना पड़ेगा. बताया कि मौसम के बदलते मिजाज में लोगों को मूंग दाल का सेवन करना चाहिए. यह रोग प्रतिरोधक व शक्तिवर्धक होता है. इस मौसम में तले हुए, चटपटे स्वाद वाले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. कभी बरसात तो कभी धूप होने से शरीर के जोड़ वाले स्थान को साफ व सूखा रखना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर दाद, खुजली, आदि चर्म रोग होने की संभावना बढ़ जाती है. बाजार के खाने-पीने की चीजों से परहेज करें. बरसात में नई नई बीमारी होने की संभावना रहती है. इस मौसम में गंदगी व बाजार के खाने-पीने की चीजों से परहेज करना चाहिए. इसके साथ ही पानी अधिक से अधिक पीना चाहिए.
सदर अस्पताल प्रवेश गेट पर जल जमाव से मरीज व अभिभावक परेशान
अस्पताल में जल-जमाव से बीमारी की बनी रहती है संभावना
चोर अस्पताल परिसर से उड़ाया साइकिल, सीसीटीवी है खराब
सदर अस्पताल में जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, लेकिन अधिकांश कैमरा खराब है. अस्पताल परिसर के वाहन पार्किंग स्थल की तरफ सीसीटीवी कैमरा भी खराब है. रसौंक निवासी मुरारी कुमार ने बताया कि इलाज कराने सदर अस्पताल आए हुए थे. टोकन लेकर चिकित्सक से दिखाने गए थे. इलाज कराकर लौटने पर पार्किंग स्थल पर साइकिल गायब था. बताया कि पार्किंग स्थल पर गार्ड तैनात था. इसके बावजूद साइकिल गायब हो गया. पीड़ित ने सीसीटीवी चेक करने गया तो कैमरा खराब था. जिसके कारण साइकिल चोर का पता नहीं चल सका. उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधक व डीएस को भी साइकिल चोरी की शिकायत किया गया. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .