-नयागांव रिंग बांध सुदृढ़ीकरण पर लग सकता है ग्रहण, ग्रामीणों में आक्रोश
परबत्ता. बाढ़ नियंत्रण विभाग के सुस्त रवैए के कारण नयागांव रिंग बांध का सुदृढ़ीकरण पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. बीते शनिवार की देर शाम जिलाधिकारी नवीन कुमार ने नयागांव रिंग बांध का निरीक्षण किया. डीएम ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को रिंग बांध सुदृढ़ीकरण के लिए कई निर्देश दिए. बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव भगत ने बताया कि नयागांव रिंग बांध का सुदृढ़ीकरण कार्य चल रहा है. रिंग बांध पर विभाग की पैनी नजर है. मालूम हो कि बीते 27 जून को नयागांव रिंग बांध का मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया था और कुछ ही दिन बाद गंगा की जलस्तर में वृद्धि होने से पानी का फैलाव शुरू हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि जल संसाधन विभाग बाढ़ नियंत्रण द्वारा मरम्मत कार्य करने के दौरान रिंग बांध से सटे पेड़-पौधे को काट दिया गया. जबकि पेड़-पौधे रिंग बांध को मजबूती प्रदान कर रहा था. ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग बाढ़ नियंत्रण पर आरोप लगाया कि यदि रिंग बांध टूटा तो सारा जवाबदेही विभाग का होगा. क्योंकि मरम्मत कार्य के दौरान कई प्रकार की अनियमितता बरती गयी. जिसके कारण रिंग बांध मजबूत के बजाय वह कमजोर हो गया है. समय रहते हुए बांध का मरम्मत कार्य विभाग द्वारा नहीं किया गया.
समय पर रिंग बांध का नहीं किया गया मरम्मती, ग्रामीणों में आक्रोश
बांध किनारे सैकड़ों पेड़ काटकर किया नष्ट
बताया जाता है कि नयागांव रिंग बांध को मरम्मती प्रदान करने वाले सैकड़ों पेड़ को काटकर नष्ट कर दिया गया. कटे पेड़ को सुरक्षित स्थानों पर न रखकर बांध किनारे में ही छोड़ दिया. जिसके कारण सभी कटा हुआ पेड़ पानी में बह गया. पेड़ पर्यावरण के साथ-साथ रिंग बांध की सुरक्षा भी प्रदान कर रहा था. जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा इन पेड़ों को हिटाची एवं जेसीबी से उखाड़ कर क्षतिग्रस्त कर छोड़ दिया गया. इसी पेड़ को आमजन क्षतिग्रस्त करता तो वन विभाग के तरफ से उनके ऊपर सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज हो सकता था. आखिर जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण विभाग के ऊपर वन विभाग की मेहरबानी क्यों. बाढ़ नियंत्रण कार्यपालक अभियंता राजीव भगत ने बताया कि रिंग बांध किनारे झाड़ी को साफ किया गया. ग्रामीणों की माने तो सैकड़ों की संख्या में पेड़ को उखाड़ कर किनारे में छोड़ दिया, जो पानी के तेज बहाव में बह गया.
वर्ष 2024 में चक्रवाती तूफान में गंगा की लहरें से बांध हुआ था क्षतिग्रस्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है