खगड़िया. सदर अस्पताल परिसर में जल जमाव की समस्या नहीं रहेगी. मरीजों को सदर अस्पताल आने जाने में होने वाली कठिनाई की जानकारी जिलाधिकारी को मिलते ही बुधवार को निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नरेन्द्र कुमार से जलजमाव की समस्याओं की जानकारी ली. बताया जाता है लंबे समय से बंद पड़े नाला और जल जमाव की पीड़ा से निजात पाने की शहरवासियों को डीएम से उम्मीदें बढ़ गयी है. शहरवासियों को जल जमाव से निजात दिलाने के लिए नव पदस्थापित डीएम नवीन कुमार ने निरीक्षण किया है. डीएम ने कहा कि सदर अस्पताल में आपातकालीन स्थिति में लोग इलाज कराने आते हैं. ताकि बेहतर सुविधा मिल सके. सरकार की भी यही मंशा है, लेकिन बारिश के समय में सदर अस्पताल से जल निकासी नहीं होने के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. बारिश से पहले जल जमाव की समस्या को निदान करने का प्रयास किया जा रहा है. डीएम ने सदर अस्पताल में जल जमाव की समस्या के समाधान को लेकर ड्रैनेज सिस्टम की रूपरेखा तैयार करने का आदेश इंजीनियर को दिया.
संबंधित खबर
और खबरें