यातायात थाना परिसर में शौचालय निर्माण से कर्मियों व नगरवासियों को मिलेगा लाभ: अर्चना

नगर परिषद द्वारा पांच सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

By RAJKISHORE SINGH | May 30, 2025 8:17 PM
feature

यातायात थाना परिसर में 13 लाख रुपये की लागत से शौचालय का किया गया निर्माण — खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के बलुआही स्थित यातायात थाना परिसर में शौचालय निर्माण कार्य का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद रूबी कुमारी ने किया. उदघाटन कार्यक्रम का मुख्य अतिथि शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि शबनम जबीन, यातायात थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, उपसभापति प्रतिनिधि मो.शहाबुद्दीन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रणवीर कुमार थे. नगर सभापति ने संबोधित करते हुए कहा कि यातायात थाना परिसर में लगभग 13 लाख रुपए की लागत से शौचालय का निर्माण किया गया है. कहा कि यातायात थाना के बनने के बाद से ही परिसर में शौचालय की काफी समस्या थी, सामुदायिक शौचालय के निर्माण हो जाने के बाद कर्मी व स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. नगर परिषद विकास को लेकर सदैव दृढ़ संकल्पित है. सभापति ने कहा कि जल्द ही नगर परिषद द्वारा पांच सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. जिसके बाद नगर वासियों को सुपर्द किया जायेगा. मौके पर नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा, मनोज चौधरी, मुन्ना यादव, वार्ड पार्षद विक्की कुमार, वार्ड पार्षद प्रणव कुमार, वार्ड पार्षद गुलशन कुमार, नीरज सिंह, सुमित कुमार, बमबम, राजा सहित सैकड़ों नगरवासी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version