महेशखूंट. थाना क्षेत्र के काजीचक सरस्वती स्थान के सामने रेलवे लाइन के समीप युवक का संदिग्ध स्थिति में शव पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना गुरुवार शाम की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी रुदल यादव के 35 वर्षीय पुत्र कारे यादव की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि कारे सुबह 8:30 बजे घर से निकला था. उसके बाद घर नहीं गया था. बताया कि पुत्र की तलाश कर रहे थे. शाम में गांव के लोगों द्वारा सूचना मिला कि कारे यादव का काजीचक सरस्वती स्थान के सामने रेलवे लाइन के समीप शव पड़ा हुआ है. आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की. परिजनों ने बताया कि पुत्र का हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. बताया कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पुत्र खेती बाड़ी करता था. इधर, लोगों ने घटना की जानकारी महेशखूंट पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर राजू कुमार, सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार, सब इंस्पेक्टर सावित्री कुमारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुट गयी. पुलिस ने घटना की जानकारी फॉरेंसिक टीम को दी. फोर्रेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. इधर, घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें