Home बिहार किशनगंज अगलगी में 06 घर जलकर राख, हजारों की संपत्ति का नुकसान

अगलगी में 06 घर जलकर राख, हजारों की संपत्ति का नुकसान

0
अगलगी में 06 घर जलकर राख, हजारों की संपत्ति का नुकसान

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 स्थित गम्हरिया में बुधवार की देर रात अचानक रसोईघर में आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.आगलगी की घटना रात लगभग साढ़े सात बजे की बताई जा रही है. आग लगने की खबर सुनते ही भारी संख्या में लोग जुटकर आग बुझाने गए, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि देखते-देखते छह घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग बेकाबू होते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर पानी की बौछार करने लगी.स्थानीय ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. मुखिया विशेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि आग से लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है. घटना स्थल का जायजा लेने पहुचे राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया इस अगलगी में अग्निपीड़ितों में उमेश यादव, जुगेश विश्वास, गोकुल यादव, रमेश यादव, सुरेश यादव, रंजीत यादव का घर जला है.इस गलगी घटना में अग्निपीड़ितों का हजारों की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान है.वहीं अग्निपीड़ितों ने अंचलाधिकारी से मदद की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version