किशनगंज : ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया स्थित एसबीआइ के शाखा के कैशियर रतनकांत झा के सुसाइड नोट ने शाखा प्रबंधक व सफाई कर्मी को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. मृतक कैशियर रतनकांत झा ने छह सुसाइड नोट अपनी पत्नी, बड़े पुत्र, छोटे पुत्र, बहू और एसबीआइ संघ के महासचिव के नाम लिखा था,
जिसमें गलगलिया एसबीआइ शाखा प्रबंधक और सफाई कर्मी की करतूतों को उजागर किया गया है. सुसाइड नोट मिलने के साथ ही परिजनों ने मंगलवार की देर शाम सदर थाना पहुंच सुसाइड नोट की प्रति पुलिस को सौंपते हुए एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी थी.
पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार दास व सफाई कर्मी राजीव कुमार झा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक कैशियर रतनकांत झा के सुसाइड नोट ने गलगलिया में बैंक शाखा की पूरी बैंकिंग व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है़