Home बिहार पूर्णिया सीएम आज पूर्णिया में करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

सीएम आज पूर्णिया में करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

0

पूर्णिया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूर्णिया में रहेंगे और सात निश्चय की योजनाओं के साथ सभी विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा करेंगे. समीक्षा प्रमंडल स्तरीय होगी. इसके लिए पूर्णिया प्रमंडल के सभी चारों जिलों के डीएम व एसपी को निर्देश दे दिया गया है. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री भागलपुर आयेंगे.

वहां से वे हवाई मार्ग से दिन के डेढ़ बजे पूर्णिया के लिए रवाना होंगे.

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सवा दो बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम लैंड करेंगे. वहीं से वे सीधे सर्किट हाउस एवं अल्प विश्राम के बाद समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. बैठक के बाद वे यहां रात्रि विश्राम करेंगे और शुक्रवार को दस बजे पटना के लिए हवाई मार्ग से प्रस्थान
कर जायेंगे.
कार्यक्रम एक नजर में
दिनांक-08-02-2018
1:30 अपराह्न-भागलपुर से प्रस्थान
2:00 अपराह्न- पूर्णिया आगमन
2:15 अपराह्न- सर्किट हाउस आगमन
2:15 बजे से 3:30 अपराह्न-अल्प विश्राम
3:30 अपराह्न- समाहरणालय के लिए प्रस्थान
4:00 बजे से 7:00 बजे संध्या-समीक्षा बैठक
7:10 बजे संध्या-सर्किट हाउस आगमन एवं विश्राम
दिनांक-09-02-2018
10:00 बजे पूर्वाह्न-हेलीपेड के लिए रवाना
10:15 बजे पूर्वाह्न-पटना के लिए प्रस्थान
11:05 बजे पूर्वाह्न-पटना पहुंचेंगे
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version