उत्पाद टीम ने टाउन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में 11 लोगों को गिरफ्तार किया
By DHIRAJ KUMAR | July 1, 2025 9:26 PM
लखीसराय.
उत्पाद टीम ने टाउन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में 11 लोगों को गिरफ्तार किया. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के नया टोला में बड़ी पोखर वार्ड नंबर 09 निवासी नरेश वर्मा के पुत्र नीरज कुमार, उसी वार्ड के स्व. ब्रह्मदेव मिस्त्री के पुत्र पंकज शर्मा, संतर मुहल्ला वार्ड नंबर 13 निवासी संजय कुमार के पुत्र कृष्णा कुमार, नया टोला वार्ड नंबर 12 निवासी रामजी मंडल के पुत्र राजू मंडल, नया टोला वार्ड नंबर 10 निवासी अवधेश मंडल के पुत्र मनोज कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. जबकि बड़ी दरगाह क्षेत्र से पुरानी बाजार लोहारपट्टी वार्ड नंबर 11 निवासी स्व. राजेंद्र गोस्वामी के पुत्र पारस गोस्वामी, नया टोला सिंदूर फैक्ट्री वार्ड नंबर 10 निवासी वाल्मीकि मंडल के पुत्र बंटी कुमार, बड़ी दरगाह वार्ड नंबर आठ निवासी मो. नजाम के पुत्र मो. छेदी एवं पुरानी बाजार लोहारपट्टी वार्ड नंबर 11 निवासी सुरेश पासवान के पुत्र जगदीश पासवान को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. वहीं संतर मुहल्ला में छापेमारी के दौरान संतर मुहल्ला वार्ड नंबर 13 निवासी उपेंद्र चौधरी के पुत्र संजय कुमार एवं उसी वार्ड के स्व. अनिल मंडल के पुत्र राहुल कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी की मेडिकल जांच कराने के साथ ही मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .