जिले के तीन निकाय क्षेत्रों में 12 विकास योजनाओं की मिली स्वीकृती
सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कुल 1002 करोड़ की लागत से 1327 योजनाओं का शिलान्यास वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया
By DHIRAJ KUMAR | May 20, 2025 11:46 PM
लखीसराय.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कुल 1002 करोड़ की लागत से 1327 योजनाओं का शिलान्यास वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संचालित शिलान्यास कार्यक्रम में सभी जिलों के जिलाधिकारी शामिल रहे. लखीसराय जिला में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत नगर परिषद लखीसराय में कुल पांच योजनायें, नगर परिषद सूर्यगढ़ा में कुल चार योजनाएं एवं नगर परिषद बड़हिया में कुल तीन योजनाएं स्वीकृत हुई है. नगर परिषद लखीसराय में स्वीकृत योजनाओं वार्ड संख्या छह में माधव जी कोना से नरेश सिंह घर होते हुए वाल्मीकि जी महतो जी मोड़ तक ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 28 में लखमोहन पोखर में सीढ़ी घाट का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य, वार्ड संख्या 17 और 18 में झिंझरिया पुल के पास से बाइपास ओवर ब्रिज के सड़क तक पीसीसी रोड निर्माण कार्य, अंतर्गत मेन रोड में जमुई मोड़ से लाली पहाड़ी मोड़ तक आरसीसी नाला का निर्माण कार्य, वार्ड संख्या दो में रेहुआ रोड में मनोज मंडल एवं गरीब यादव के घर होते हुए बजरंगबली मंदिर तक आरसीसी नाला एवं पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य शामिल है.
एनएच 80 बजरंगबली मंदिर से सुरक्षा बांध तक बनेगी पीसीसी सड़क
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .