सदर अस्पताल में लगाया गया रक्तदान शिविर लखीसराय. विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को सदर अस्पताल लखीसराय में किया गया है. रक्तदान शिविर का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. शिविर में कुल 21 लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें महर्षि दयानंद वेलफेयर ट्रस्ट का भी सहयोग रहा. शिविर में सबसे अधिक चर्चा का विषय बिहार में सबसे अधिक रक्तदान करने वाले जितेंद्र कुमार लाल का रहा, जिन्होंने 59वीं बार ब्लड डोनेट कर किया. वहीं शिविर में रक्तदान करने वालों में जितेंद्र कुमार लाल के अलावा डीएम मिथिलेश मिश्र, जितेंद्र कुमार वर्मा, सीता देवी, पमपम कुमार, रौशन राज, प्रिंस भारद्वाज, नीतीश कुमार, धीरज झा, पप्पू कुमार सिंह, राज कुमार, लक्ष्मी कुमारी, कीर्ति कुमारी, मो दिलशाद, नीतीश कुमार, अनुराग कुमार, करण कुमार सिंह, साहिल प्रकाश, संदीप आनंद, चंदन कुमार व रणवीर कुमार राणा शामिल है. मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार, रक्त केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद राय, लेखा सहायक मनोरंजन कुमार, रक्त केंद्र से प्रयोगशाला प्रावैधिक अभिषेक कुमार, डाटा ऑपरेटर आनंद, ट्रस्ट के रंजीत मंडल, बिट्टू राज मल्होत्रा, विमल किशोर कुशवाहा, रणवीर कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें