कड़ी सुरक्षा में कार्यालय कर्मचारी परिचारी की परीक्षा में 2494 परीक्षार्थी शामिल

शहर के सभी आठ परीक्षा केंद्रों पर एसएससी द्वारा कार्यालय परिचारी की परीक्षा ली गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 11, 2025 7:12 PM
an image

शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

लखीसराय.

शहर के सभी आठ परीक्षा केंद्रों पर एसएससी द्वारा कार्यालय परिचारी की परीक्षा ली गयी. परीक्षा अपराह्न दो बजे तक समाप्त हुआ परीक्षा के दौरान सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की कड़ी नजर रही. परीक्षा के दौरान 2494 परीक्षार्थी शामिल हुए परीक्षा में 1074 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. परीक्षा में कुल 3568 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा के दौरान राजकीय हसनपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में 650 परीक्षाओं में 452 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. जबकि केआरके उच्च विद्यालय में 550 परीक्षार्थियों की जगह 390 पुरानी बाजार हाई स्कूल लखीसराय में 312 में 202, महिला विद्या मंदिर चितरंजन रोड में 400 में 286, श्री दुर्गा उच्च विद्यालय प्लस टू हाई स्कूल में 320 में 243, श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर में 336 में 227, बालिका विद्यापीठ में 550 में 379 एवं नाथ पब्लिक स्कूल में 450 में 315 परीक्षा की उपस्थिति हो सके. इसी तरह परीक्षा में कुल 1074 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान एडीएम सुधांशु शेखर वरीय उप समाहर्ता बिनोद प्रसाद, डीइओ यदुवंश राम की कड़ी नजर रही. परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालन हुआ. परीक्षा के दौरान समय से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कराया गया. वहीं परीक्षा के दौरान सभी प्रशासनिक अधिकारियों की अपनी-अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए भी देखा गया. परीक्षा को लेकर शहर में भीड़ की स्थिति बनी रही, लेकिन यातायात पुलिस के सक्रिय होने के नाते किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई. एडीएम सुधांशु शेखर ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई, परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराया गया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version