कलश शोभायात्रा के साथ 48 घंटे का अखंड रामधुनी शुरू
प्रखंड की गोहरी पंचायत अंतर्गत बलहपुर गांव में 48 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ को गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 6, 2025 6:55 PM
चानन.
प्रखंड की गोहरी पंचायत अंतर्गत बलहपुर गांव में 48 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ को गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में 151 कुंवारी कन्याएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुई. यात्रा पूजा स्थल से शुरू होकर किऊल नदी के धर्मपुर घाट पर पहुंच कलश में जल भरा गया, पुन: रामधुनी स्थल पर पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो तथा जय श्रीराम लगाये जा रहे थे, जिससे आसपास के सारा वातावरण गुंजायमान होता रहा. शोभायात्रा एवं अखंड रामधुनी यज्ञ शुरू होने से पहले झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव सह राज्य खादी ग्राम उद्योग संस्था के अवधेश कुमार प्रजापति, पूर्व गोहरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जनार्दन यादव सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा भगवा झंडा दिखा कर यात्रा को रवाना किया गया. मौके पर प्रजापति ने कहा कि भक्ति में इतनी शक्ति होती है कि भगवान को भी झुकना पड़ता है. इस तरह का आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है. पूजा-अर्चना करने से आत्मा को शांति प्रदान करती है. इस अवसर पर बुढ़ो यादव, आशुतोष कुमार, राजकुमार यादव, भरोसी यादव, धोबी दास, श्रवण यादव, भरत यादव सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .