पेट्रोल की टैंकलोरी से से 527 कार्टन शराब जब्त, दो गिरफ्तार

कवैया थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि जमुई मोड़ के पास से एक टैंकलोरी में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 22, 2025 8:45 PM
feature

लखीसराय.

कवैया थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि जमुई मोड़ के पास से एक टैंकलोरी में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. मंगलवार को एसपी अजय कुमार ने कवैया थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि 527 कार्टन में कुल 4666.6 लीटर विदेशी शराब को जब्त की गयी. मद्य निषेध इकाई बिहार पटना द्वारा सोमवार की को गुप्त सूचना मिली थी कि इंडियन ऑयल पेट्रोल की एक टैंकलोरी गाड़ी (जिसका रजिस्ट्रेशन बीआर 09एच-8032 ) से विदेशी शराब जमुई के रास्ते लखीसराय होते हुये बरौनी की और जाने वाली है. जिसपर त्वरित एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. तत्पश्चात पुलिस टीम ने सोमवार की देर रात्रि सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए बाजार समिति से जमुई मोड़ पहुंचकर वाहन चेकिंग शुरू की तो करीब 11 बजे जमुई की ओर से एक टैंकलोरी गाड़ी को देखी गयी. जिसे पुलिस टीम ने रोकने का इशारा किया तो पुलिस गाड़ी को देखकर टैंकलोरी के चालक एवं उसमें में बैठा व्यक्ति गाड़ी से उतर कर तेजी से भागने लगा, जिसे टीम ने चालक व चालक के साथ गाड़ी में बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया. पकड़ाये व्यक्ति की पहचान झारखंड राज्य के धनबाद जिला के धनसार थाना क्षेत्र के शंकर नगर बरमसिया निवासी चालक विधान धीवर का 30 वर्षीय पुत्र कृष्ण धीवर व बरमसिया निवासी ब्रह्मदेव यादव 45 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार के रूप में है. एसपी ने बताया कि टैंकलोरी में कुल 527 कार्टन विदेशी शराब मिली, जिसमें ऑफिसर चॉइस व्हिस्की 375 एमएल के 298 कार्टन में 2682 लीटर, उसी कंपनी के 180 एमएल के 04 कार्टून में 34.5 लीटर, व 750 एमएल के 17 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 153 लीटर शामिल है. जबकि 4. 8 पीएम प्रीमियम ब्लैक व्हिस्की 180 एमएल के 193 कार्टन में 1667.52 लीटर, रॉयल स्टेज व्हिस्की 180 एमएल के 15 कार्टन में 129.6 लीटर कुल 4666.6 लीटर बरामद की गयी. एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी है कि शराब की खेप धनबाद से लेकर बरौनी ले जायी जा रही थी. शराब के बैकवर्ड लिंकेज व फारवर्ड लिंकेज के सबंध में पता की जा रही है. इसमें शराब माफिया की हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता है तथा जब्त गाड़ी के स्वामित्व का सत्यापन किया जा रहा है. उसके संबंध में पता किया जा रहा है तथा साक्ष्यानुसार अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी टीम में कवैया थाना अमित कुमार के अलावा पुअनि ज्योति प्रकाश, सअनि राजू प्रसाद, पीटीसी अमित कुमार, संजय कुमार, सिपहाी नीतीश कुमार व गोविंद कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version