बड़हिया में 55 तो सूर्यगढ़ा में 53 व लखीसराय नप में 54 प्रतिशत हुआ मतदान
जिले के तीनों नगर परिषद के एक-एक वार्ड पार्षद के लिए उपचुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 28, 2025 9:33 PM
लखीसराय.
जिले के तीनों नगर परिषद के एक-एक वार्ड पार्षद के लिए उपचुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. तीनों में अधिकतम बड़हिया में 55 प्रतिशत मतदान कराया गया. वहीं लखीसराय में 54 और सूर्यगढ़ा में 53 प्रतिशत मतदान हुआ. लखीसराय के वार्ड नंबर सात में सुबह सात बजे ही महिला व पुरुष मध्य विद्यालय धर्मरायचक में दो मतदान केंद्र पर मतदाता अलग-अलग कतार में खड़े होकर मतदाता मत करना शुरू कर दिया. मतदान के दौरान किसी तरह का अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नहीं है. शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान कराया गया है. लोग स्वेच्छा से अपने-अपने मत का प्रयोग किया है. सुबह 7:00 बजे से लेकर 12:00 बजे दिन तक मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. इसके बाद धीरे-धीरे वीर काम होते गया. शाम 5:00 बजे तक सभी मतदान पर एक भी मतदाता नहीं दिखाई देने लगे. वार्ड नंबर सात में चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपने-अपने किस्मत को आजमाइश कर रहे थे मतदान के दौरान चारों उम्मीदवार अपने-अपने मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में लग रहे.
सूर्यगढ़ा नप के वार्ड 13 में पार्षद के लिए हुआ मतदान
सूर्यगढ़ा.
बड़हिया नप के वार्ड 18 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव
बड़हिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .