60 लाख शिक्षित युवाओं के पास नौकरी नहीं : शिवदीप लांडे
दो दिवसीय दौरे के दौरान लखीसराय पहुंचे पूर्व आइपीएस व हिंद सेना चीफ शिवदीप लांडे
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 10, 2025 6:48 PM
लखीसराय.
पूर्व आइपीएस व हिंद सेना चीफ शिवदीप लांडे शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे. उन्होंने दौरे की शुरुआत विश्वप्रसिद्ध श्री इंद्र दमनेश्वर महादेव अशोक धाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर विश्व कल्याण हेतु कामना के साथ की. मौके पर मंदिर के ट्रस्ट के सदस्य डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा व सदस्य प्रो मनोरंजन कुमार ने प्रतीक चिह्न और स्मारिका से श्री लांडे का स्वागत किया. वहां से निकलने के बाद लखीसराय स्थित शिक्षण संस्थान में लांडे युवा साथियों संग संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां युवाओं को संबोधित करते हुए लांडे ने कहा कि एक बेहतर विकल्प के रूप में आपने हिंद सेना को चुना है. वादा करता हूं कि हिंद सेना आपके उम्मीदों पर सदैव खड़ा उतरेगा. हिंद सेना आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है. उसके बाद एक होटल में आयोजित एक प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि 60 लाख शिक्षित युवकों में पास नौकरी नहीं है. व्यापार के विकल्प नहीं होने साथ इंडस्ट्री नहीं होने के प्राइवेट नौकरियां भी नही हैं, ये सभी यहां की गंभीर समस्याएं हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में तमाम 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी. हमें अच्छे युवाओं को राजनीति में लाना है बिहार को बदलना है. उनका जन्म भले ही बिहार में नहीं हुआ हो लेकिन बिहार हमेशा उनके लिए कर्मभूमि रही है. बिहार में काफी संभावनाएं हैं लेकिन ये आज भी पिछड़ा राज्य है. बेरोजगारी व पलायन यहां की एक गंभीर समस्या है. बिहार की सेवा और विकास के लिए मैं सड़क पर हैं और हर जाति वर्ग के लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है जिसे पा कर अभिभूत हैं. लोगों को हिंद सेना से काफी उम्मीदें जग रही हैं. भारी तादाद में उन्हें लोगों के संदेश भी मिल रहे हैं और वे उनकी पार्टी से जुड़ना चाह रहे हैं. सूबे में युवाओ के लिए बेरोजगारी के साथ महिलाओं व बुजुर्गों के लिए भी जीवन बहुत कठिन है. कई गावों तक बुनियादी सुविधाएं अभी तक नही पहुचीं हैं.करोड़ो रुपये की योजनाओं के बावजूद साफ पानी व समुचित बिजली हर जगह नही पहुच पायी है. शिक्षा की स्थित बदतर होने साथ स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएं नदारद हैं. हिंद सेना राष्ट्रवाद, सेवा और समर्पण के सिद्धांतों पर कार्य करेगी.बिहार की सेवा और विकास ही हमारा प्रथम और आखिरी लक्ष्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .