मिट्टी में मिल गये वह जो मिटाने निकले थे निर्दोषों के सिंदूर

स्थानीय प्रभात चौक स्थित होटल भारती के सभागार में रविवार को जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन लखीसराय द्वारा कवि गोष्ठी का आयोजन संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष रामबालक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 25, 2025 6:32 PM
an image

कवियों ने ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित किया अपनी नवीनतम रचनाएं लखीसराय. स्थानीय प्रभात चौक स्थित होटल भारती के सभागार में रविवार को जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन लखीसराय द्वारा कवि गोष्ठी का आयोजन संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष रामबालक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. जिसका संचालन देवेंद्र सिंह आजाद ने किया. मौके पर उपस्थित कवियों ने अपनी नवीनतम रचनाओं का पाठ किया. जिसमें कवियों ने हाल ही में भारत के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकवादियों पर प्रहार को प्रमुखता दिया. इस दौरान कवि देवेंद्र सिंह आजाद ने अपनी ‘रचना मिट्टी में मिल गये वह जो मिटाने निकले थे निर्दोषों के सिंदूर’, राम बालक सिंह ने रचना ‘शहीदों के लिए एक दीप जलाना होगा, लोगों को देशभक्ति का कसम खाना होगा’, बलजीत कुमार ने रचना ‘दूर किया तुमने सिंदूर, सिंधु नदी हो गया तुमसे दूर’, राजकुमार ने रचना ‘मेरा गांव हम सब ने यह जाना है’, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने रचना ‘अभियान सफल सिंदूर है, राष्ट्र रक्षा हमारा दस्तूर है’, राजेश्वरी प्रसाद सिंह ने रचना ‘छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं टैरिफ हो या आतंकवाद’, कामेश्वर प्रसाद यादव ने रचना ‘धर्म पूछ कर मारने वाले सुन लो पाकिस्तानी, निर्दोषों के खून का तुम्हें कीमत होगी चुकानी’, भोला पंडित ने रचना ‘गौरवशाली जिला लखीसराय है’, अंकित सिंह वत्स ने रचना ‘है वीर शहीदों के चरणों में कोटि-कोटि नमन रे’, अरविंद कुमार भारती ने रचना ‘आपका दर्द ने बेदर्द कर दिया, हर बार झेलकर सख्त मर्द कर दिया’ का पाठ किया. मौके पर पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता राम विनय सिंह संजय ने सभी आगत कवियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. वहीं नवलकंठ पत्रिका के प्रधान संपादक अरविंद कुमार भारती ने सभी कवियों से अपनी अपनी रचनाएं देने का आग्रह किया ताकि नवलकंठ का प्रशासन शीघ्र किया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version