पैदल जा रही किशोरी को ट्रक ने मारी टक्कर, पीएमसीएच रेफर

एनएच-80 पर शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक 14 वर्षीया किशोरी पूजा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी

By DHIRAJ KUMAR | June 6, 2025 9:39 PM
an image

बड़हिया.

एनएच-80 पर शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक 14 वर्षीया किशोरी पूजा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसा पचमहला थाना क्षेत्र के पास सड़क किनारे पैदल जाने के दौरान हुआ. इसी दौरान हाथीदह की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटना में किशोरी का दाहिना जांघ और पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया. पूजा बड़हिया नगर परिषद के वार्ड संख्या एक अंतर्गत कौआकोल की रहने वाली है और अर्जुन महतो की बेटी है. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. ट्रक चालक हादसे के तुरंत बाद वाहन को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है. इधर, हादसे की सूचना मिलते ही पूजा के परिजन अस्पताल पहुंचे. बेटी की हालत देखकर मां-बाप और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. अस्पताल में माहौल गमगीन बना रहा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version