गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में एनएच 80 पर पड़ा था. जिसकी पहचान होने पर लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी.
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 23, 2025 6:53 PM
सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में नंदपुर ढाला एवं पुल नंबर 70 के बीच एनएच 80 पर बुधवार अपराह्न 2 बजे की घटना
सूर्यगढ़ा अस्पताल चौक के समीप एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत
मृतक की पहचान नंदपुर गांव के रहने वाले रामाश्रय सिंह के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुए जो पेशे से करता था मजदूरी
सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में नंदपुर ढाला एवं पुल नंबर 70 के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 20 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान नंदपुर गांव के रहने वाले रामाश्रय सिंह के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई. जो पेशे से मजदूर था और पटना में मजदूरी करता था. अभी वह घर आया हुआ था.
कैसे हुई घटना
घटना के साढ़े तीन घंटे बाद मिली पुलिस को जानकारी
परिजनों ने सरकारी सहायता की मांग
ग्रामीण सुमंगल सिंह, रामाश्रय सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार सहित अन्य लोगों का कहना थी मृतक काफी निर्धन परिवार से ताल्लुक रखता है. वह घर का कमाऊ सदस्य था, जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गयी. ग्रामीणों की मांग थी कि प्रशासन अविलंब मृतक के पद जनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराये.
भगवान राम, थानाध्यक्ष, सूर्यगढ़ा-
———————————————————————————–
——————————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .