सूर्यगढ़ा. बकाया रुपये मांगने पर युवक पर लोहे की रड से हमला कर दिया. घटना सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर गांव में गुरुवार की अपराह्न 9 बजे के बीच की है. घटना में घायल बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत झिलमिल वार्ड नंबर 5 के रहने वाले मोहम्मद इसराईल के 35 वर्षीय पुत्र मोहम्मद औरंगजेब ने सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया है. जिसमें कटेहर गांव निवासी मोहम्मद तैयब व उसके पुत्र मोहम्मद तबारक उर्फ सोनू, अनुराग कुमार के अलावा 2-3 अज्ञात पर लोहे की रड से लैस होकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. शिकायतकर्ता मोहम्मद औरंगजेब ने बताया कि मारपीट मामले में शामिल मोहम्मद तबारक उर्फ सोनू बेगूसराय के जेम्स होटल में उनके साथ काम करता था. जहां उसने घरेलू जरूरत की बात कह धीरे-धीरे लगभग दो लाख रुपये शिकायतकर्ता मोहम्मद औरंगजेब से उधार ले लिये और बाद में होटल में काम भी छोड़ दिया. राशि मांगे जाने पर 31 जुलाई 2025 को मोहम्मद तबारक उसे राशि लेने सूर्यगढ़ा बुलाया और यहां पहुंचने पर घात लगाकर हमला कर दिया. शिकायतकर्ता के मुताबिक हमलावर पिस्टल से लैस था. उन्होंने हत्या कर देने की धमकी दी. ओडी पदाधिकारी एसआई रामबाबू राय ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी गयी
संबंधित खबर
और खबरें