पार्टी के बिहार प्रभारी अजेश यादव और बिहार सह प्रभारी अभिनव राय, प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 29, 2025 6:39 PM
लखीसराय.
आम आदमी पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सभी सीटों पर पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. जिसकी घोषणा पार्टी के बिहार प्रभारी अजेश यादव और बिहार सह प्रभारी अभिनव राय, प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने वार्ड नंबर दो इंग्लिश मोहल्ले के एक पार्टी नेता के आवास पर प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की. बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह निर्णय बिहार की राजनीति में एक स्वच्छ, पारदर्शी और जनहितकारी विकल्प प्रस्तुत करेगा. आम आदमी पार्टी बिहार की जनता को दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, 24 घंटे बिजली-पानी और भ्रष्टाचार-मुक्त शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस घोषणा के बाद राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. जिला से लेकर गांवों तक, पार्टी के समर्थक मीडिया के माध्यम से अपनी भावनायें प्रकट कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि अब बिहार में भी “केजरीवाल मॉडल” लागू होगा. बिहार प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में चल रही ‘बिहार में भी केजरीवाल’ जनसंपर्क यात्रा को प्रदेश की जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है. यह यात्रा अब सीमांचल जोन में पहुंचने वाली है, पूरे बिहार में स्थानीय जनता से पार्टी को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. आम आदमी पार्टी यह विश्वास दिलाती है कि वह पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और जनसेवा की भावना के साथ बदलाव की इस यात्रा में आगे बढ़ेगी. बिहार की जनता अब एक ईमानदार, विकासशील और जनोन्मुखी शासन की ओर देख रही है. आम आदमी पार्टी इस अपेक्षा पर पूरी तरह खरी उतरने के लिए तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .