हाजत से फरार हुए आरोपित को बड़हिया जोड़ के पास दबोचा

थाना में उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब एक बंदी पुलिस हाजत से फरार हो गया.

By MD. TAZIM | May 14, 2025 7:31 PM
an image

बड़हिया. थाना में उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब एक बंदी पुलिस हाजत से फरार हो गया. मारपीट के एक मामले में बंद गौरव कुमार नामक युवक को चाय देने के लिए जब चौकीदार हाजत में गया, तो गौरव ने उसे धक्का देकर भागने की कोशिश की. भागने के क्रम में उसने रास्ते में आयी महिला एसआइ इलू उपाध्याय को भी धक्का देकर गिरा दिया. शोर सुनकर थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही पुलिस बल सक्रिय हो गया और आरोपित के पीछे दौड़ शुरू हुई. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे बड़हिया जोड़ के पास दबोच लिया. थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि गौरव कुमार पहले से मारपीट के एक मामले में बंद था. अब उसके खिलाफ पुलिस हाजत से फरारी, महिला एसआइ के साथ धक्का-मुक्की तथा पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में नया मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. फिलहाल आरोपित को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version