लखीसराय. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार को शहर के एक होटल में जिला क्रिकेट एसोसिएशन लखीसराय इकाई की वार्षिक आम सभा हुई. बीसीए की ओर से ऑब्जर्वर के रूप में वीरेंद्र कुमार की देखरेख में सत्र 2025-26 के लिए आयोजित आम सभा में आदर्श कुमार सोनी जिला क्रिकेट एसोसिएशन लखीसराय के अध्यक्ष और गौतम कुमार सचिव पद पर निर्विरोध चुने गये, जबकि संयुक्त सचिव पद पर राकेश कुमार, उपाध्यक्ष पद पर प्रेम कुमार एवं प्रेमसागर कुमार को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनना गया. चुनाव पदाधिकारी करुण नायर पार्थ सारथी ने बताया कि एसोसिएशन जुड़े सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों की मौजूदगी में सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने जाने से उन्हें काफी खुशी हुई. वहीं संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नगर परिषद लखीसराय के मुख्य पार्षद अरविंद पासवान, खेल प्रेमी मनोज शर्मा, समरेश कुमार अप्पू, राकेश आर्य, राकेश ताम्रकार, जितेंद्र राउत सहित अन्य ने उन्हें बधाई दी तथा कहा कि उनके कार्यकाल में बेहतर होगा.
संबंधित खबर
और खबरें